कोल इंडियाः मुनाफा 77.4% घटा, आय 7.3% घटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 77.4 फीसदी घटकर 600.4 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 2,654.4 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया की आय 7.3 फीसदी घटकर 16,212.6 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया की आय 17,489.9 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कोल इंडिया का एबिटडा 3,407 करोड़ रुपये से घटकर 742.7 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का एबिटडा मार्जिन 19.5 फीसदी से घटकर 4.6 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कोल इंडिया के कर्मचारियों का खर्च 7,334 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,407 करोड़ रुपए रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News