अगस्त में कोल इंडिया का उत्पादन 7.1 प्रतिशत बढ़ा

Wednesday, Sep 02, 2020 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: कोल इंडिया ने मंगलवार को कहा कि अगस्त में उसका कोयले का उत्पादन 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन करोड़ 71.7 लाख टन हो गया। एक बयान में, कंपनी ने कहा कि इस दौरान कोयले के उठाव में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चालू वित्त वर्ष में पहली बार कोल इंडिया ने उत्पादन और उठाव दोनों में वृद्धि दर्ज की है।

अगस्त में कोयला उत्पादन 24.7 लाख टन बढ़कर तीन करोड़ 71.7 लाख टन हो गया। यह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'गिरावट थाम ली गयी है और आगे उत्पादन और उठाव की गति को बरकरार रखने का प्रयास रहेगा।' कुल मिलाकर, कोल इंडिया ने पिछले महीने अलग-अलग उपभोग क्षेत्रों में चार करोड़ 43.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति की, जो पिछले साल की समान अवधि में चार करोड़ 5.7 लाख टन थी।


 

rajesh kumar

Advertising