Coal India: अप्रैल-दिसंबर का उत्पादन 37.8 करोड़ टन

Monday, Jan 02, 2017 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 37.77 करोड़ टन रहा है। कंपनी इस अवधि में 41.75 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य से चूक गई है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। दिसंबर में कंपनी ने 5.42 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 5.66 करोड़ टन का था। अप्रैल-दिसंबर में कोयले का उठाव 39.17 करोड़ टन रहा, जबकि लक्ष्य 43.39 करोड़ टन का था।

दिसंबर में कोल इंडिया का उठाव 5.14 करोड़ टन रहा, जबकि लक्ष्य 5.24 करोड़ टन था। इससे पहले सरकार ने कहा था कि कोयला उत्पादन में कटौती की कोई योजना नहीं है क्योंकि मांग बढ़ने लगी है। 

Advertising