कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 66 करोड़ टन तय किए जाने की उम्मीद

Friday, Jan 06, 2017 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के लिए अगले वित्त वर्ष का उत्पादन ललक्ष्य 66 करोड़ टन तय किया जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य के बारे में भारत सरकार व कोल इंडिया के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर अभी किए जाने हैं। 

अधिकारी ने कहा, ‘2017-18 में कोल इंडिया का उत्पादन 66 करोड़ टन तय किए जाने की संभावना है।’ अधिकारी ने कहा कि सहमति पत्र तैयार किया जाना और इसके लिए बातचीत चल रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी का उत्पादन 57.5 से 58.3 करोड़ टन रहने की उम्मीद है।  

Advertising