कोल इंडिया कर सकती है 1,065 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीद

Thursday, Jan 31, 2019 - 10:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोल इंडिया लिमिटेड की प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद 1,065 करोड़ रुपए की हो सकती है और करीब 72 प्रतिशत राशि सरकार के पास जाएगी। कंपनी के सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कोल इंडिया में अभी सरकार की करीब 72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।  इससे पहले दिन में कोल इंडिया ने अगले सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक की घोषणा की। उसने कहा कि निदेशक मंडल शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार करेगा और इसे मंजूरी देगा।

कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि निदेशक मंडल की बैठक चार फरवरी 2019 को होगी जिसमें 10 रुपए अंकित मूल्य के पूर्ण चुकता शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी देने पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि यह पुनर्खरीद दो चरणों में होगी।एक सूत्र ने कहा कि पहले चरण में महानदी कोलफील्ड्स और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स 355-355 करोड़ रुपए के शेयर मूल कंपनी से खरीदेंगी।’’ इसके बाद कोल इंडिया 1,065 करोड़ रुपए के शेयर शेयरधारकों से खरीदेगी।      
 

Isha

Advertising