कोल इंडिया ने की दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा

Thursday, Mar 14, 2019 - 11:21 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए दूसरी बार अंतरिम लाभांश की घोषणा की। कंपनी प्रति शेयर 5.85 रुपए का अंतरिम लाभांश देगी। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 14 मार्च को उसके निदेशक मंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत कंपनी 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 5.85 रुपए का अंतरिम लाभांश देगी। कंपनी इस अंतरिम लाभांश का भुगतान 29 मार्च को करेगी। 

 

Pardeep

Advertising