अप्रैल-जनवरी में कोयला आयात पांच प्रतिशत बढ़ा

Sunday, Feb 17, 2019 - 01:00 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में देश का कोयला आयात 5.1 प्रतिशत बढ़कर 18.99 करोड़ टन रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 18.06 करोड़ टन था। यह जानकारी एमजंक्शन ने अपनी नवीनतम रिर्पोट में दी है। एमजंक्शन, टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है, जो कारोबार से कारोबार के बीच ई-वाणिज्य की सुविधा देता है। यह कोयला और इस्पात से जुड़े आंकड़े भी जारी करता है। रिर्पोट के अनुसार जनवरी में कोयले के आयात में गिरावट देखी गई। यह 1.72 करोड़ टन रहा जो जनवरी, 2018 में 1.95 करोड़ टन था।

एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा कि इस महीने में भारतीय ग्राहकों की ओर से कोकिंग और गैर-कोकिंग कोयले की मांग सामान्य ही रही। तप्त धातु के उत्पादन में मामूली गिरावट और कोकिंग कोयले की कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति के चलते जनवरी में कोयला ग्राहकों ने सीमित आयात किया। जनवरी 2019 में कुल कोयला आयात में कोकिंग कोयले की हिस्सेदारी 35.3 लाख टन और गैर-कोकिंग कोयले की 1.23 करोड़ टन रही।
 

Isha

Advertising