कोयला आयात अप्रैल-मई में गिरकर 3.6 करोड़ टन रहा

Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने (अप्रैल-मई) में कोयला आयात मामूली गिरकर 3.64 करोड़ टन रह गया। कोयला आयात में गिरावट ऐसे समय हुई है जब बिजली संयंत्रों में तेजी से घटते कोयला भंडार के कारण दिल्ली समेत कुछ क्षेत्रों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

टाटा स्टील और सेल के संयुक्त उपक्रम एमजंक्शन सर्विसेज के अनुसार, 2018-19 के अप्रैल-मई में हर तरह के कोयले का आयात गिरकर 3.64 करोड़ टन रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3.74 करोड़ टन था। मई 2018 में कोयला आयात 1.82 करोड़ टन (अस्थाई) रहा, जो कि मई 2017 के 1.83 करोड़ टन से मामूली रूप से कम है। इसमें कहा गया है कि मई में कोयला और कोक आयात में मामूली गिरावट (सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत की गिरावट) की मुख्य वजह कोकिंग कोयले के आयात में कमी है। हालांकि, इस दौरान गैर-कोकिंग कोयला आयात में मासिक और सालाना आधार पर मामूली तेजी देखी गई।      

Supreet Kaur

Advertising