CMI Ltd का Q2 प्रॉफिट 38%, आय 44% बढ़ी

Thursday, Nov 17, 2016 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पेशियलिटी केबल कंपनी सी.एम.आई. लिमिटेड का दूसरे क्वार्टर में स्टेंडअलोन प्रॉफिट 38 फीसदी बढ़ कर 5.5 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल के इसी क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 4 करोड़ रुपए के स्तर पर था। पिछले क्वार्टर के मुकाबले प्रॉफिट करीब एक फीसदी बढ़ा है।

सितंबर में खत्म हुए क्वार्टर के दौरान कंपनी की स्टैंडअलोन आय 44% बढ़ कर 83 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल के इसी क्वार्टर में कंपनी की आय करीब 57 करोड़ रुपए रही थी। वहीं पिछले क्वार्टर के मुकाबले कंपनी की आय 7.5% बढ़ी है।2016-17 के पहले क्वार्टर में कंपनी की स्टैंडअलोन आय 77 करोड़ रुपए रही थी।

नतीजों के बाद कंपनी के चेयरमैन और एम.डी. अमित जैन ने कहा कि कंपनी के नए प्रोडक्ट को घरेलू और इंटरनैशनल मार्कीट से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अमित जैन के मुताबिक कंपनी की ऑर्डर बुक आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी के स्टॉक में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल स्टॉक 0.96% की गिरावट के साथ 139 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 

Advertising