CMI को भेल से मिला 32.64 करोड़ रुपए का आर्डर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पेशियल्टी केबल कंपनी सी.एम.आई. लि.को भेल से एलटी एक्सपल केबल्स की आर्पूति का 32.64 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।  कंपनी ने कहा है कि उसे भेल को इस आर्डर की आर्पूति साढ़े चार महीने में करनी है। भेल को जो केबल्स की आर्पूतिकी जाएगी उनमें एल्युमीनियम कवच वाली और तांबा कवच वाली केबल्स शामिल हैं।

सी.एम.आई. लि. के प्रबंध निदेशक अमित जैन ने कहा, ‘‘हमारी आर्डर बुक मजबूत बनी हुई है। भेल से मिले इस आर्डर से पुष्टि होती है कि देश का बुनियादी ढांचा क्षेत्र ऊंची वृद्धि की राह पर है। आगामी महीनों में निवेश में और वृद्धि देखने को मिलेगी। विशेषरूप से कंपनी को बिजली और रेल क्षेत्र से संभावनाएं दिख रही हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News