Cloth Bank ला रहा गरीबों के चेहरों पर मुस्कान

Wednesday, May 03, 2017 - 03:51 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर शहर की कच्ची बस्तियों में गुजर बसर कर रहे गरीब परिवारों के व्यक्तियों को उपयोगी कपड़े मुहैया कराने के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से स्थापित क्लॉथ बैंक वंचित वर्ग के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहा है।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गत सर्दियों के मौसम में श्रीमती राजे ने गरीबों के लिए संग्रहित कपड़े वितरण के लिए जिला प्रशासन को काम सौंपा और मोर्बाइल टीमों एवं संग्रहण केन्द्रों के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे वंचित एवं असहाय वर्ग के बच्चे, महिलाओं एवं पुरूषों को मौसम के अनुुकूल उपयोगी कपड़े वितरित करने के लिए क्लॉथ बैंक बनाया गया हैं। जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीमें
उपयोगी वस्त्रों के संग्रहण के बाद कच्ची बस्तियों में जाकर उनका वितरण करती है।

उन्होंने बताया कि ‘क्लॉथ बैंक’ के तहत जरूरतमंदों के लिए काम में आ सकने वाले उपयोगी वस्त्रों को वितरित एवं संग्रहित करने के लिए जिले में दो स्थाई केन्द्र बनाए गए है। इन पर सिविल डिफेंस की टीम के माध्यम से संग्रहण एवं वितरण किया जा रहा है। 

Advertising