सीएल एजुकेट की खराब लिस्टिंग, 402 रुपए पर लिस्ट

Friday, Mar 31, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली: सीएल एजुकेट की पूंजी बाजार में कमजोर शुरूआत हुई और कंपनी का शेयर आज निर्गम मूल्य 502 रुपए के मुकाबले करीब 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 398 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 20.71 प्रतिशत की गिरावट को बताता है।  

नैशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 19.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 402 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीआे) को पिछले सप्ताह 1.90 गुना अभिदान मिला था। टेस्ट की तैयारी और व्यवसायिक प्रशिक्षण समेत शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी सीएल एजुकेट ने आईपीआे के लिए कीमत दायरा 500-502 रुपए तय किया था। आईपीआे 20 मार्च को खुला था और 22 मार्च को बंद हुआ। 

Advertising