सिटी यूनियन बैंक का दूसरी तिमाही मुनाफा 18.5% घटकर 158 करोड़ रुपए

Tuesday, Nov 03, 2020 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्लीः सिटी यूनियन बैंक ने सोमवार को कहा कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत घटकर 157.67 करोड़ रुपए रह गया। फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ने से मुनाफे में गिरावट आई है। निजी क्षेत्र के बैंक ने बताया कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 193.53 करोड़ रुपए रहा था।

चालू वित्त वर्ष में जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 384.66 करोड़ रुपए रहा जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले अधिक रहा। पिछले साल इस दौरान उसका परिचालन लाभ 346.48 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि जुलाई- सितंबर 2020 अवधि में उसकी कुल आय मामूली घटकर 1,230.28 करोड़ रुपए रही जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 1,231.80 करोड़ रुपए रही थी। 

आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित राशि में मामूली वृद्धि हुई और यह 3.44 प्रतिशत (1,220.58 करोड़ रुपए) हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3.41 प्रतिशत (1,135.44 करोड़ रुपए) रही थी। हालांकि इस दौरान शुद्ध एनपीए शुद्ध अग्रिम के मुकाबले-- सुधरकर 1.81 प्रतिशत (631.44 करोड़ रुपए) हो गया। पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध एनपीए 1.90 प्रतिशत (624.08 करोड़ रुपए) रहा था। 

jyoti choudhary

Advertising