CII के अध्यक्ष ने कहा, चालू वित्त वर्ष में 7.5-8% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

Monday, Apr 25, 2022 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 से 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है और इसमें निर्यात की प्रमुख भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष के प्रभाव और कोविड-19 महामारी की किसी नई लहर की आशंका को देखते हुए देश को तैयार रहने की जरुरत है। 

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि इस वर्ष अर्थव्यवस्था ऊंची वृद्धि हासिल करेगी। इसलिए हम निर्यात के मोर्चे पर बहुत आशान्वित हैं। भारत की सफलता की कहानी में निर्यात की प्रमुख भूमिका होगी।'' उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि का वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर भी प्रभाव होगा और सीआईआई के अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अनुमान में इन पहलुओं को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह देखा गया है कि जब भी वैश्विक स्तर पर महामारी की कोई नयी लहर आई है, इसका असर भारत पर भी पड़ा है। इसलिए भविष्य में कोरोना संक्रमण की किसी भी लहर से बचने के लिए तैयार रहना होगा।'' 

सीआईआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर का अनुमान 7.5 से 8 प्रतिशत के दायरे में बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारत के लिए अपने वृद्धि दर के अनुमान को 8.2 प्रतिशत पर रखा है। वहीं वर्ष के लिए औसत मुद्रास्फीति भारतीय रिज़र्व बैंक की लक्ष्य सीमा के भीतर रहने की उम्मीद है।''

jyoti choudhary

Advertising