IOC पर कर छूट वापस लेने पर सीआईआई अध्यक्ष ने लिखा आेडि़शा सीएम को लिखा खत

Sunday, Apr 02, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: उद्योग मंडल सीआईआई का कहना है कि आईआेसी की पारादीप रिफाइनरी को देय कर रियायतें वापस लेने के आेडि़शा सरकार के फैसले से निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। सीआईआई के अध्यक्ष नौशाद फोर्ब्स ने इस बारे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है,‘ निवेश आकर्षित करने के लिए निवेशकों की सोच व धारणा बहुत मायने रखती है।

निवेशकों को आकर्षित करने वाली नीतियों को अगर बाद में जारी नहीं रखा जाता है तो उनका निवेशक धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।’ उल्लेखनीय है कि आेडि़शा सरकार ने आईआेसी की पारादीप रिफाइनरी को देय कर छूट वापस ले ली हैं। राज्य सरकार ने कंपनी को पहला कारण बताआे नोटिस जारी करने के दो महीने के भीतर ही 22 फरवरी को इस बारे में कपंनी को पत्र लिखकर सूचना दी।

Advertising