बजट से उम्मीदें: खरीदारों को बजट में अधिक कर लाभ देने की वकालत

Friday, Jan 24, 2020 - 12:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश के प्रमुख उद्योग मंडल सी.आई.आई. ने घर खरीदारों को बजट में अधिक कर लाभ दिए जाने का आग्रह किया है। उद्योग मंडल ने कहा है कि नकदी संकट से जूझ रहे रीयल एस्टेट क्षेत्र में मांग बढ़ाने के लिए आगामी बजट में घर खरीदारों को मिलने वाले कर लाभ बढ़ाए जाने चाहिए।

 

भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) ने कहा  कि 6 से 7 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) वृद्धि दर हासिल करने के लिए आवास क्षेत्र में मांग बढ़ाने हेतु बेहतर योजना लाना काफी महत्वपूर्ण है। उद्योग संगठन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदारों के लिए तय आय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है। 

 

उद्योग मंडल ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र को सरकार की ओर से नकदी समर्थन उपलब्ध कराने के उपाय करने की जरूरत है। इसके साथ ही क्षेत्र में मांग बढ़ाने के लिए पहल होनी चाहिए।  

vasudha

Advertising