क्रिसमस पर आज बंद रहेंगे शेयर और जिंस बाजार

Friday, Dec 25, 2015 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिसमस के मौके पर शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज, जिंस वायदा बाजार, विदेशी मुद्रा और सर्राफा बाजार में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही देश के प्रमुख थोक तेल-तिलहन बाजारों में भी अवकाश रहेगा।

गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक शुरूआती बढ़त को गंवाते हुए 11.59 अंक की गिरावट के साथ 25,838.71 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की एक ताजा रिपोर्ट में कंपनियों की बैलेंस-शीलट की कमजोरी और वसूली में फंसे कर्ज को लेकर जताई गई चिंता के बाद बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।  

एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के साथ शुरूआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक एक समय 25,922.47 अंक तक चला गया। हालांकि कल के अवकाश से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाते हुए बिकवाली की जिससे सैंसेक्स नीचे चला गया और अंत में 11.59 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,838.71 अंक पर बंद हुआ। 

Advertising