IMF के प्रबंध निदेशक पद से क्रिस्टीन लेगार्ड ने दिया इस्तीफा

Wednesday, Jul 17, 2019 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को लेगार्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका इस्तीफा 12 सितंबर से प्रभाव में आएगा। बता दें कि लेगार्ड के इस्तीफे को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया है। जुलाई 2011 में लेगार्ड आईएमएफ की प्रमुख बनीं थीं। 

लेगार्ड की जगह डेविड लिप्टन लेंगे। आईएमएफ ने अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक में लेगार्ड मारियो द्रागी की जगह लेंगी, जिनकी सेवाएं 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं। इस संदर्भ में लेगार्ड  ने एक बयान में कहा कि, 'मैंने कार्यकारी बोर्ड से मुलाकात की और पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 12 सितंबर 2019 से प्रभाव में आएगा।' 

वहीं आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कहा कि उसने लेगार्ड का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और संस्थान के लिए उन्होंने जो भी किया, उसके लिए उनकी सराहना की है। इस दौरान डेविड लिप्टन आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक रहेंगे।

jyoti choudhary

Advertising