PNB घोटाला: चितालिया को CBI कोर्ट ने 17 मार्च तक हिरासत में भेजा

Tuesday, Mar 06, 2018 - 06:58 PM (IST)

मुंबईः पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) में हुए 12,636 करोड़ के घोटाले की जांच के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी हुई है। सी.बी.आई. ने मंगलवार को गीताजंलि ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (बैंकिंग ऑपरेशंस) विपुल चितालिया को गिरफ्तार किया है।

चितालिया घोटाले का मास्टरमाइंड
गिरफ्तारी के बाद विपुल चितालिया को स्पेशल सी.बी.आई. कोर्ट में पेश किया गया। सी.बी.आई. ने चितालिया को पी.एन.बी. घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। फिलहाल कोर्ट ने चितालिया को 17 मार्च तक सी.बी.आई. रिमांड में भेज दिया है।

देश के इतिहास में हुए इस सबसे बड़े बैंक लोन फ्रॉड केस में सी.बी.आई. ने भी मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गीतांजलि ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को पहले मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। सी.बी.आई. ने चितालिया से घंटों पूछताछ की, बाद में गिरफ्तार कर लिया।


बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर पी.एन.बी. के साथ 12,700 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड का आरोप है। इसी घोटाले में अतिरिक्त 1,300 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का 26 फरवरी को खुलासा हुआ था।
 
 

 

Advertising