छिटपुट मांग के कारण चीनी की कीमतों में स्थिरता का रूख

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2016 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः छिटपुट सौदे के कारण सीमित दायरे में घूमने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में आज चीनी की कीमते पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार बाजार में पर्याप्त स्टाक होने के बीच थोक ग्राहकों के छिटपुट लिवाली के कारण चीनी की कीमतें अपरिवर्तित रही।  

 

बंद भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे:

चीनी फुटकर बमसने 39 से 44, रुपए किलो   

चीनी तैयार एम 3840: 3900 एस 30 3810: 3870

मिल डिलीवरी एम 30 3520: 3640 रुपए और एस 30 3510: 3630 रुपए   

मिल गेट चीनी मवाना 3600, किनौनी 3640 रुपए अमौली 3610, दौराला 3590 बुढाना 3585 थाना भवन 3575 रुपए धनौरा 3575 रुपए अनूपशहर 3520, रुपए बागपत 3550 रुपए मोरना 3550 रुपए, सकोटी 3560 रुपए चांदपुर 3550 रुपए नजीबाबाद 3530 रुपए 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News