चीन ने और कमजोर की अपनी मुद्रा युआन

Wednesday, Aug 07, 2019 - 01:13 PM (IST)

शंघाईः अमेरिका के साथ जारी मुद्रा विवाद के बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने युआन की विनिमय दर में और कटौती कर दी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बुधवार को युआन की विनिमय दर 6.9996 युआन प्रति डॉलर तय की। इससे पहले मंगलवार को विनिमय दर 11 साल के निचले स्तर पर आ गई थी।

अमेरिका द्वारा एक सितंबर से चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद चीन की मुद्रा सोमवार को सात युआन प्रति डॉलर के स्तर से नीचे गिर गई थी। अमेरिका ने चीन के ऊपर मुद्रा के साथ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

Supreet Kaur

Advertising