चीन के विनिर्माण में अक्टूबर में वृद्धि, लेकिन रफ्तार धीमी

Saturday, Oct 31, 2020 - 04:33 PM (IST)

बीजिंगः चीन में विनिर्माण गतिविधियां अक्टूबर में लगातार आठवें महीने बढ़त लिए रहीं। हालांकि विनिर्माण गतिविधियों की वृद्धि दर सितंबर के मुकाबले थोड़ी धीमी रही। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने शनिवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए। 

कंपनियों के खरीद प्रबंधकों के बीच किया जाने वाल सर्वेक्षण ‘पीएमआई सूचकांक' अक्टूबर में 51.4 अंक रहा। सितंबर में यह 51.5 अंक था। पीएमआई का 50 अंक से नीचे रहना गतिविधियों में संकुचन और 50 से अधिक रहना विस्तार की स्थिति को दिखाता है। चीन में सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण सामने आया था। फरवरी में देश का पीएमआई विनिर्माण सूचकांक 35.7 अंक तक गिर गया था लेकिन उसके बाद से अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। 

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 4.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है। यह लगातार दूसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था ने वृद्धि दर्ज की है। विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार का सूचकांक नकारात्मक बना रहा। अक्टूबर में यह 49.3 अंक पर रहा जो सितंबर में 49.6 अंक था। 
 

jyoti choudhary

Advertising