जुलाई में चीन की फैक्ट्री गतिविधि फरवरी 2020 के बाद सबसे धीमी गति से बढ़ी

Saturday, Jul 31, 2021 - 06:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जुलाई में चीन की फैक्ट्री गतिविधियां 17 महीने में सबसे धीमी गति से बढ़ी। कच्चे माल की उच्च लागत, उपकरण रखरखाव और खराब मौसम का असर कारोबारी गतिविधियों पर पड़ा। जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंता बढ़ गई।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) जुलाई में घटकर 50.4 पर आ गया, जो जून में 50.9 था लेकिन यह 50 अंक  के निशान से ऊपर रहा। 

विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह घटकर 50.8 पर आ जाएगा। चीन द्वारा कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन शुरू करने के बाद फरवरी 2020 में सूचकांक 35.7 तक गिर जाने के बाद से यह सबसे कम आंकड़ा था।

एनबीएस के एक अधिकारी के अनुसार, उपकरण रखरखाव और चरम मौसम के कारण उत्पादन के लिए पीएमआई का उप-सूचकांक जून में 51.9 से घटकर 51.0 हो गया। नया ऑर्डर सब-इंडेक्स 51.5 से गिरकर 50.9 पर आ गया, जो मांग में मंदी को दर्शाता है। 

jyoti choudhary

Advertising