चीन की कारखाना गतिविधि में लगातार सातवें महीने गिरावट

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 02:58 PM (IST)

हांगकांगः चीन की कारखानों की गतिविधियों में अक्टूबर में लगातार सातवें महीने गिरावट दर्ज की गई। हालांकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव थमने की संभावना के बीच निर्यात में मजबूत सुधार की कुछ उम्मीद है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कारखाना प्रबंधकों के सर्वेक्षण के आधार पर बताया कि आधिकारिक विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक सितंबर के 49.8 से घटकर अक्टूबर में 49 हो गया। यह पूर्वानुमान से भी खराब है। क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम का आशय संकुचन से होता है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दक्षिण कोरिया में चीन के नेता शी चिनफिंग के साथ उनकी बैठक के बाद अमेरिका ने चीन पर ‘फेंटानिल' से संबंधित शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे चीनी वस्तुओं पर अमेरिकी शुल्क 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत हो जाएगा। चीन लगातार अमेरिका से निर्यात में विविधता ला रहा है और दक्षिण-पूर्व एशिया एवं अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात बढ़ा रहा है। 

अमेरिका को होने वाले निर्यात में लगातार छह महीनों से दोहरे अंकों में गिरावट आई है। एचएसबीसी के अर्थशास्त्री टेलर वांग ने शुक्रवार को एक पत्र में लिखा कि अमेरिकी शुल्क कटौती का मतलब है कि चीनी निर्यात ‘‘अमेरिकी बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करने में सक्षम होंगे और हम जल्द ही अमेरिका को प्रत्यक्ष निर्यात में कुछ सुधार देख सकते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary