चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त सामानों से शुल्क हटाया

Thursday, Dec 19, 2019 - 04:23 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के उन रसायनों की सूची जारी की जिनपर आयात शुल्क की छूट होगी। दोनों देशों में करीब एक सप्ताह पहले व्यापार करार पर सहमति बनी थी, जिससे पिछले कई माह से जारी विवाद नरम पड़ा है। दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को प्रथम चरण के करार की घोषणा की थी, जिसके तहत कुछ वस्तुओं से शुल्क में कटौती की जाएगी। 

चीन ने ऐसे उत्पादों की सूची जारी की है, जिनपर अब शुल्क नहीं लगेगा। इनमें कुछ प्रकार के उद्योग ग्लू, औद्योगिक पॉलिमर्स और विभिन्न प्रकार के पैराफिन शामिल हैं। चीन के सीमा शुल्क आयोग ने बयान में कहा कि यह छूट 26 दिसंबर से अगले साल 25 दिसंबर तक जारी रहेगी।

jyoti choudhary

Advertising