चीन बना निवेशकों की पहली पसंद, लगातार चौथे साल FDI टॉप 10 में कायम

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Kearney Foreign Direct Investment (FDI) Confidence Index 2025 में एक बार फिर चीन ने विदेशी निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरते हुए खुद को दुनिया के टॉप 10 निवेश गंतव्यों में बनाए रखा है। खास बात ये है कि चीन लगातार चौथे साल दुनिया के टॉप 10 देशों में अव्वल स्थान पर बना हुआ है और पिछले तीन वर्षों से उभरते बाजार के तौर पर नंबर-1 बना हुआ है। जो यह दर्शाता है कि वैश्विक स्तर पर चल रहे तनावों के बावजूद चीन निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

अमेरिका में चीन के राजदूत शी फेंग ने इस उपलब्धि की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, "चीन में निवेश करना भविष्य में निवेश करना है। चीन को अपनाना, अवसरों को अपनाना है।"

रिपोर्ट क्या कहती है?

Kearney की इस रिपोर्ट में 84% वैश्विक निवेशकों ने यह उम्मीद जताई है कि अगले तीन सालों में एफडीआई में इजाफा होगा। हालांकि यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा कमज़ोर है लेकिन समग्र रूप से निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 68% निवेशक वैश्विक अर्थव्यवस्था को इस साल पिछले साल से बेहतर मानते हैं लेकिन 38% निवेशकों को महंगे कच्चे माल और जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की चिंता है। वहीं 35% को लगता है कि 2025 में वैश्विक स्तर पर राजनीतिक तनाव और बढ़ सकता है।

उभरते वैश्विक बाजारों में चीन के नंबर होने के बाद यूनाइटेड अरब अमीरात, सऊदी अरब, ब्राजील, भारत और उसके बाद मैक्सिको है जबकि साउथ अफ्रीका, पोलैंड और अर्जेंटिना का भी मजबूत परफॉर्मर देशों की सूची में नाम बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News