युआन में बड़े अवमूल्यन को खारिज किया चीन ने

Saturday, Feb 27, 2016 - 11:13 PM (IST)

शंघाई : चीन ने अपनी मुद्रा युआन में किसी बड़े अवमूल्यन की संभावना को खारिज करते हुए जी-20 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों को आश्वस्त किया है कि सरकार के पास अपनी अर्थव्यवस्था में नरमी से लडऩे के लिए अनेक नीतिगत उपाय हैं। 

 
चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘दुनिया की इस दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जटिल आर्थिक हालात से निपटने का पूरा भरोसा है।’’ उल्लेखनीय है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर गत वर्ष घट कर 7 प्रतिशत से नीचे चली गई है।
Advertising