भारत में मोटा मुनाफा कमा सकती हैं चीन कंपनियां :सरकारी मीडिया

Friday, Oct 28, 2016 - 02:33 PM (IST)

बीजिंग: चीन के सरकारी मीडिया का मानना है कि भारत में निवेश करने वाली चीन की कंपनियों में उत्सुकता को कुछ अधिक बढ़ाचढ़ाकर बताया जा रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार भारत के विनिर्माण क्षेत्र की तेज रफ्तार से निवेशक मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और वहां से दूर रहना निश्चित रूप से एक ‘अविवेकपूर्ण’ फैसला होगा।
  
नैशनल इंस्टिट्यूट आफ इंटरनैशनल स्ट्रैटेजी आफ चाइनीज अकादमी आफ सोशल साइंसेज के रिसर्च फेलो जी चेंग ने कहा,‘दूसरे शब्दों में कहा जाए तो चीन के पास भारत के विनिर्माण विकास को सीमित करने की क्षमता नहीं है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र की तीव्र वृद्धि में अभी चीन की पूंजी का मामूली योगदान है।   

चीन सिर्फ चाइनीज निवेश को भारत के वृद्धि परिदृश्य में शामिल होने से रोक सकता है,जो कि एक अविवेकपूर्ण विकल्प होगा।’’ लेख में कहा गया है कि भविष्य में भारतीय बाजार मोटा मुनाफा कमाएगा, जो सभी पक्षों के लिए लाभ की स्थिति होगी। 
 

Advertising