चीन ने अमेरिका से चावल के आयात को छूट की घोषणा

Saturday, Dec 29, 2018 - 11:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीन के सीमा शुल्क विभाग ने अमेरिकी चावल के आयात को मंजूरी देने की शुक्रवार को घोषणा की। विभाग ने शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि जांच तथा कीटमुक्त होने की शर्त पर खरा उत्रने वाले अमेरिकी चावल को चीन में लाने की मंजूरी दी जाएगी। यह मंजूरी दोनों देशों के बीच कीटमुक्त होने संबंधी समझौते पर सहमति के एक साल बाद मिली है।

दोनों देशों के बीच जारी व्यापार युद्ध में जी20 शिखर सम्मेलन के बाद कुछ नरमी आई है। इससे पहले इसी महीने चीन की प्रमुख अनाज भंडार एजेंसी ने कहा था कि उसने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद शुरू कर दी है। चीन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दोनों देश के व्यापार वार्ताकार जनवरी में मुलाकात करने पर विचार कर रहे हैं।

Isha

Advertising