अगस्त में चीन के निर्यात की वृद्धि दर घटी, आयात की बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 01:44 PM (IST)

बीजिंगः अगस्त महीने में चीन के निर्यात की वृद्धि दर घट गई है, जबकि आयात की वृद्धि दर बढ़ी है। वैश्विक मांग घटने से जहां चीन के निर्यात की वृद्धि कम रही है, वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंकाओं के बीच आयात की वृद्धि दर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां जारी व्यापार आंकड़ों के अनुसार अगस्त में चीन का निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 5.5 प्रतिशत बढ़कर 199.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। जुलाई में चीन का निर्यात 7.2 प्रतिशत बढ़ा था।

समीक्षाधीन अवधि में चीन का आयात 13.3 प्रतिशत बढ़कर 157.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले महीने की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। विश्लेषकों का अनुमान है कि इस साल चीन के निर्यात की वृद्धि दर में कमी आएगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने अनुमान लगाया है कि इस साल चीन की आॢथक वृद्धि दर घटकर 6.6 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो पिछले साल 6.7 प्रतिशत रही थी। 2018 में यह और घटकर 6.2 प्रतिशत रह जाएगी। अगस्त में चीन का वैश्विक स्तर पर व्यापार अधिशेष 19 प्रतिशत घटकर 42 अरब डॉलर पर आ गया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News