Jio और airtel को झटका, दो बड़े अफसरों ने एक साथ दिया कंपनी से इस्‍तीफा

Monday, Jul 23, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारियों (सीटीओ) ने अपनी-अपनी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है। रिलायंस जियो के सीटीओ जगबीर सिंह कंपनी की 4जी सेवाओं शुरूआत से पहले उससे जुड़े थे।

इससे पहले सिंह सैमसंग तथा करीब एक दशक तक एयरटेल में काम कर चुके थे। एक सूत्र ने बताया कि सिंह दिल्ली वापस आ रहे हैं। हालांकि, सूत्र ने इससे अधिक ब्योरा नहीं दिया। इस बारे में रिलायंस जियो को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला। 

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (मोबाइल नेटवक्र्स) श्याम प्रभाकर मार्दिकर ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में संपर्क करने पर भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। मार्दिकर अगस्त, 2012 से एयरटेल से जुड़े थे। उससे पहले भी 2001-10 के दौरान एयरटेल में रहे थे। जनवरी, 2017 से वह एयरटेल मोबाइल नेटवर्क के सीटीओ पद पर थे। 

jyoti choudhary

Advertising