म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए RBI के ऐलान का चिदंबरम ने किया स्वागत

Monday, Apr 27, 2020 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को 50,000 करोड़ रुपए की विशेष नकदी की सुविधा उपलब्ध कराने की भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा का स्वागत किया है। 

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रुपए की विशेष तरलता सुविधा की आरबीआई की घोषणा का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि आरबीआई ने दो दिन पहले व्यक्त की गई मेरी चिंताओं पर ध्यान दिया और त्वरित कार्रवाई की।’’ 

रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को 50,000 करोड़ रुपए की विशेष नकदी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक की ओर से यह घोषणा फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड कंपनी के अपनी छह बांड योजनाओं को बंद करने के कुछ दिन बाद की गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूंजी बाजार में उतार-चढ़ाव से म्यूचुअल फंड कंपनियों की नकदी हालत पर दबाव है।
 

jyoti choudhary

Advertising