चिदंबरम ने औद्योगिक उत्पादन में गिरावट को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Saturday, May 12, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर में गिरावट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार को पिछले चार वर्षों में आईआईपी में वृद्धि दर की खराब स्थिति के बारे में चिंता करनी चाहिए। पिछले चार वर्षों में आईआईपी की वृद्धि दर क्रमश: 4, 3.3, 4.6 और 4.3 फीसदी रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अखबारों को इस खबर को पहले पन्ने पर जगह देनी चाहिए और इन आंकड़ों को अंदर के पन्नों में नहीं छिपाना चाहिए।’’ पूंजीगत सामान उत्पादन में गिरावट तथा खनन गतिविधियां कमजोर पडऩे के कारण देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मार्च महीने में 4.4 फीसदी बढ़ा। औद्योगिक उत्पादन में पांच महीने में यह सबसे निम्न वृद्धि दर है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आधारित औद्योगिक वृद्धि दर 2017-18 में 4.3 फीसदी रही। यह पूर्व वित्त वर्ष में 4.6 फीसदी रही थी। 

Supreet Kaur

Advertising