चिदंबरम का बयान, तीसरी तिमाही में GDP विकास दर के नतीजे और बदतर होंगे

Saturday, Nov 30, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.5 फीसदी रहने की पहले से थी, लेकिन तीसरे तिमाही के नतीजे और भयावह होंगे। पहले से ही सुस्ती झेल रही देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 फीसदी पर आ गई, जो छह साल का निचला स्तर है। इसके अलावा, अक्टूबर महीने में 8 कोर सेक्टरों का इंडस्ट्रियल ग्रोथ -5.8 फीसदी रही है।

4.5 फीसदी रही आर्थिक वृद्धि दर
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी जीडीपी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर के दौरान स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीडीपी 35.99 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 34.43 लाख करोड़ रुपए थी। इसी तरह दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 फीसदी रही।

वृद्धि दर में आएगी गिरावट
अपने परिवार की तरफ से पोस्ट किए गए ट्वीट में चिंदबरम ने कहा, 'जैसा कि व्यापक रूप से भविष्यवाणी की गई थी, दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5 फीसदी रही है। फिर भी सरकार कहती है 'ऑल इज वेल'। तीसरी तिमाही में भी ग्रोथ रेट 4.5 फीसदी से अधिक नहीं होगी। साथ ही अन्य संभावनाएं भी बदतर हैं।'

Supreet Kaur

Advertising