क्रैश टेस्ट में फेल हुई शेवरले की एंजॉय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: जनरल मोटर्स (जी.एम.) इंडिया का बहुउद्देश्यीय वाहन (एम.पी.वी.) शेवरले एंजॉय वाहन सुरक्षा समूह ग्लोबल एन.सी.ए.पी. के दुर्घटना या टक्कर परीक्षण (क्रैश टैस्ट) में विफल हो गया है। बालिग के बैठने के स्थान पर सुरक्षा के मामले में इस वाहन को जीरो नम्बर मिले हैं। ब्रिटेन के ग्लोबल एन.सी.ए.पी. के अनुसार एंज्वॉय के मूल संस्करण की बिक्री बिना एयरबैग्स के की जाती है। बालिग के बैठने के स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से इस वाहन ने निराशाजनक जीरो नम्बर अर्जित किए हैं। पिछली सीट पर बच्चों की सुरक्षा के हिसाब से एंजॉय को 2 स्टार मिले हैं। दुर्घटना परीक्षण के बाद ग्लोबल एन.सी.ए.पी. ने कहा कि इस मॉडल में एयरबैग न होने तथा इसके कमजोर ढांचागत प्रदर्शन की वजह से दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवर को अस्वीकार्य स्तर तक अधिक चोट पहुंचेगी। जी.एम. इंडिया देश में एंज्वॉय बेचती है। दिल्ली शोरूम में इस मॉडल की कीमत 4.99 लाख से 7.3 लाख रुपए है।

ग्लोबल एन.सी.ए.पी. के जनरल सैके्रटरी, डेविड वार्ड ने कहा हम शेवरले एंजॉय के खराब नतीजों से काफी चिंतित हैं। जीरो स्टार सुरक्षा रेटिंग जी.एम. के लिए काफी शर्मंदगी वाली स्थिति है। वे भारतीय कस्टमरों को ऐसी कार बेच रहे हैं जिसमें ड्राइवर की सुरक्षा का स्तर काफी कम है। वहीं दूसरी ओर फोर्ड की कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर 2 एयरबैग्स के साथ आती है। उसे बालिग सुरक्षा में 3 स्टार और बच्चों की सुरक्षा में 2 स्टार मिले हैं। वार्ड ने कहा कि फोर्ड को 3 स्टार मिलना दर्शाता है कि सुरक्षा के मूल स्तर भारतीय वाहन बाजार में मानदंड के रूप में हासिल हो सकते हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News