30 सितंबर के बाद बेकार हो जाएंगे इन 6 बैंकों के चेक

Thursday, Sep 21, 2017 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक के 5 पूर्व सहयोगी बैंकों जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में खाता है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। भारतीय स्टेट बैंक ने 5 पूर्व सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के ग्राहकों से आवेदन किया है कि वह तुरंत प्रभाव से नई चेक बुक के लिए आवेदन करें क्योंकि 30 सितंबर के बाद पुराने बैंक के चेक मान्य नहीं होंगे और वह बेकार हो जाएंगे।

तुरंत लें नई चेक बुक
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि यदि उन्होंने अभी तक SBI की नई चेक बुक के लिए आवेदन नहीं किया है तो तुरंत करें, क्योंकि पुरानी चेक बुक और IFS कोड 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगें अर्थात वैध्य नहीं होंगे। स्टेट बैंक ने ग्राहकों से आवेदन किया है कि नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ए.टी.एम. में जाकर तुरंत आवेदन करें। बता दें कि 1 अप्रैल 2017 से भारतीय स्टेट बैंक में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।

 

 

 

 

Advertising