बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

Sunday, Apr 11, 2021 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे कल यानि सोमवार को ही निपटा लें, वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, अप्रैल महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें 6 दिन तो इसी सप्ताह बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों के हिसाब से ही मैनेज करना होगा। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

यहां देखें, बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 13 अप्रैल (मंगलवार)- उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल
  • 14 अप्रैल (बुधवार)- डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
  • 15 अप्रैल (गुरुवार)- हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
  • 16 अप्रैल (शुक्रवार)- बोहाग बिहू
  • 18 अप्रैल - रविवार
  • 21 अप्रैल (बुधवार) - राम नवमी, गरिया पूजा
  • 24 अप्रैल - चौथा शनिवार
  • 25 अप्रैल (रविवार)- महावीर जयंती

त्योहारों के चलते नहीं होंगे काम
तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। साथ ही 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी।

jyoti choudhary

Advertising