Gold खरीदने से पहले चेक करें रेट, कीमतों में आई तेजी

Wednesday, Apr 07, 2021 - 06:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 7 अप्रैल 2021 को सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई और ये 46,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। चांदी के दाम में भी आज ठीक-ठाक तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,181 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 64,786 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज गोल्‍ड की कीमतों में कमी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में ज्‍यादा उठापटक नहीं हुई।

सोने की कीमतें 
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 587 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 45,768 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 45,181 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,739 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतें 
चांदी की कीमतों में भी आज 682 रुपए प्रति किग्रा की शानदार तेजी दर्ज की गई। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम बढ़कर 65,468 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 25.04 डॉलर प्रति औंस पर रही।

क्‍यों आई गोल्‍ड के दाम में तेजी
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट के कारण भारतीय बाजारों में सोने के भाव बढ़ गए हैं। आज कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 73.66 के स्‍तर पर था। वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में आई तेजी के कारण लोग फिर सुरक्षित निवेश विकल्‍प की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। 

बीते साल 35% से अधिक घटी सोने की मांग  
देश में सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अब स्थिति सामान्य हो रही है और साथ ही सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है। ऐसे में इस साल 2021 में सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है। 
 

jyoti choudhary

Advertising