इन 8 Step के जरिए चैक करें अपने पैन कार्ड की वैलिडिटी

Friday, Aug 04, 2017 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) या तो बंद कर दिए हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई एक से अधिक पैन कार्ड वालों पर की गई है।  अगर आप भी यह खबर जानकर चिंतित हैं कि आपका पैन कार्ड वैलिड है या नहीं, तो हम आपको बता रहे हैंस कि कैसे आप अपना पैन कार्ड चैक कर सकते है।

ये है प्रोसेस:
– सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं या इस पर incometaxindiaefiling.gov.in क्लिक करें।

– यहां आपको KNOW YOUR PAN का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

– क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी।

– यहां दिए गए फॉर्म में अपना मिडिल नेम, सरनेम और फर्स्ट नेम भरें. ध्यान रहे कि यहां दी गई डिटेल में वही नाम लिखा हो जो आपके पैन कार्ड पर भी हो।
– अगर मिडिल नेम नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें। 
– पैन कार्ड में दी गई जन्म की तारीख डालें।
– मोबाइल नंबर आदि डालकर समिट पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगाष। उस ओटीपी को डालकर फिर सबमिट करें। 
– अब एक नया पेज खुलेगा। यहां Remark के कॉलम में आपके पैन कार्ड का स्टेटस लिखा होगा. अगर इसके नीचे Active लिखा है तो आपका पैन कार्ड वैलिड है।

Advertising