त्यौहारी सीजन में मिलेगी सस्ती दाल

Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः त्यौहारों के सीजन में कीमतों पर काबू के लिए सरकार सस्ती दरों पर दाल बेचने की तैयारी कर रही है। खाद्य मंत्रालय ने 18 रुपए प्रति किलो छूट पर दाल बेचने की योजना बनाई है। सरकार करीब 2.5 लाख टन दाल बेचेगी इसके लिए कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय ने प्रस्ताव भेजा है।

20 लाख टन का बफर स्टॉक
कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से सस्ती दाल बेचने की मंजूरी मांगी है जिसके तहत सरकार अरहर, उड़द, मसूर बेचेगी। सरकार के पास 20 लाख टन का बफर स्टॉक है। बता दें कि पांच राज्यों ने सरकार से दाल की मांग की है जिसमें तामिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

Advertising