चंदा कोचर पर फैमिली भ्रष्टाचार का आरोप, ICICI बैंक बोर्ड से CEO को क्लीन चिट

Thursday, Mar 29, 2018 - 11:15 AM (IST)

मुंबईः आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का सनसनीखेज आरोप लगा है। एक अंग्रेजी अखबार की ख़बर के मुताबिक 2008 के दिसंबर में वीडियोकॉन ग्रुप के मालिक वेणुगोपाल धूत ने बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके दो संबंधियों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी। जिसे बाद में बेच दिया गया लेकिन इसी कंपनी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए का लोन मिलने के छह महीने के बाद किया गया। लोन का 86 प्रतिशत 2017 में एनपीए घोषित कर दिया गया इस लोन का 86 प्रतिशत यानी लगभग 2,810 करोड़ रुपए की राशि को जमा नहीं किया गया।

इसके बाद 2017 में वीडियोकॉन के अकाउंट को बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया गया। वहीं इस पूरे मामले पर बैंक ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बोर्ड को बैंक के एमडी और सीईओ चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है। तथ्यों को देखने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव सहित करप्शन की जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।' गौरतलब है  कि हाल ही में चंदा कोचर को नीरव मोदी मामले में भी जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

Punjab Kesari

Advertising