2 दिसम्बर से गोल्ड बांड में निवेश का फिर मिला मौका

Sunday, Dec 01, 2019 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्लीः निवेशकों को अगले सप्ताह 2 से 6 दिसम्बर तक गोल्ड बांड में निवेश करने का फिर से मौका मिला है। वित्त मंत्रालय ने सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-7) की घोषणा कर दी है। इसकी विंडो अगले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक खुली रहेगी।

इस सब्सक्रिप्शन अवधि में गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस 3,795 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है। निवेश आवेदन का सैटलमैंट 10 दिसम्बर 2019 को हो जाएगा यानी निवेशकों को इस दिन बांड मिल जाएगा। आर.बी.आई. ने भी एक बयान जारी कर आगामी गोल्ड बांड सब्सक्रिप्शन अवधि की जानकारी दी है।

सरकार ने गोल्ड बांड के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट देने का फैसला किया है। यानी 10 ग्राम सोने के बांड पर निवेशकों को 500 रुपए की बचत हो सकती है। छूट के बाद गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस प्रति ग्राम गोल्ड के लिए 3,745 रुपए हो जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising