60 लाख टन चीनी निर्यात के लक्ष्य को हासिल करना चुनौतीपूर्णः इक्रा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्लीः क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर से शुरू होने वाले 2019-20 विपणन वर्ष में 60 लाख टन चीनी निर्यात के लक्ष्य को हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा। सरकार ने 28 अगस्त, 2019 को 6,268 करोड़ रुपए की चीनी निर्यात सब्सिडी योजना की घोषणा की, जिससे देश को 60 लाख टन चीनी निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा,‘‘इक्रा का मानना ​​है कि गन्ने की वैश्विक कीमतों को देखते हुए, निर्यात की इस मात्रा को प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन इस लक्ष्य के एक कुछ हिस्से को हासिल करना भी एक बड़ी उपलब्धि होगी जिससे घरेलू स्टॉक का दबाव कुछ कम होने की संभावना है। इससे घरेलू चीनी कीमतों में कुछ सुधार होगा और और किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।''

भारत को चालू वर्ष 2018-19 और पिछले वर्ष के दौरान चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन होने की वजह से चीनी बहुतायत की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। चालू वर्ष में, 2017-18 में चीनी का 3.3 करोड़ टन होने का अनुमान है जो उत्पादन वर्ष 2017-18 में लगभग 3.23 करोड़ टन का हुआ था। चीनी की वार्षिक घरेलू खपत 2.6 करोड़ टन होने का अनुमान है। चीनी उद्योग का अनुमान है कि एक अक्टूबर 2019 को चीनी का आरंभिक स्टॉक 1.42 करोड़ टन का होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News