बिल या आईडी दिखाओ, 10 एलईडी बल्ब, 5 पंखे व 10 ट्यूबलाइट पाओ

Tuesday, Dec 06, 2016 - 01:27 PM (IST)

कोटाः केन्द्र सरकार की ओर से ऊर्जा की बचत के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपभोक्ताओं को कम बिजली खपत के बिजली उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के प्रथम चरण में 100 रुपए में दिया जा रहा 9 वॉट का एल.ई.डी. बल्ब अब दूसरे चरण में 65 रुपए का कर दिया गया है। 

कोटा वृत्त में सभी सहायक इंजीनियर कार्यालयों में इनका वितरण किया जा रहा है। विद्युत निगम कोटा वृत के अधीक्षण इंजीनियर वी.के.दुबे ने बताया कि एल.ई.डी. बल्ब के साथ ही अब 20 वॉट की ट्यूबलाइट भी उपलब्ध कराई गई है। यह 230 रुपए प्रति टयूबलाइट दी जा रही है। 50 वॉट के पंखे की कीमत 1,150 रुपए रखी गई है।

बिल दिखाकर लें एल.ई.डी. बल्ब
दुबे ने बताया कि उपभोक्ता बिजली का बिल या आईडी कार्ड काऊंर्ट्स पर दिखाकर एक बार में 10 एल.ई.डी. बल्ब, 5 पंखे व 10 ट्यूबलाइट एक बार में प्राप्त कर सकते हैं और अधिकतम 3 बार ले सकते हैं। द्वितीय चरण में किस्तों से इन उपकरणों के मिलने की सुविधा नहीं दी गई है। काऊंर्ट्स से खरीदे गए बल्ब, पंखे या टयूबलाइट का बिल जरूर लें।
 

Advertising