चांदी के कीमतों में अाई गिरावट, यह है आज के भाव

Thursday, Jul 21, 2016 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली : औद्योगिकी तथा सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 520 रुपए टूटकर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 45,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के बीच सोना गत दिवस के 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। यह चांदी में लगातार तीसरी गिरावट है। तीन दिन में यह 1,230 रुपए लुढ़क चुकी है। वैश्विक स्तर पर आज दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। लंदन में सोना हाजिर 6.50 डॉलर चढ़कर 1320.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.6 डॉलर गिरकर 1318.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के फिसलने से पीली धातु को मजबूती मिली है। लेकिन, अभी निवेशक यूरोपीय केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति का इंतजार कर रहे हैं जिसका बयान गुरुवार को जारी किया जाएगा। यदि ब्याज दर में कटौती की जाती है तो इससे सोने में तेजी आ सकती है।

हालांकि, इसकी उम्मीद कम है। दूसरी ओर, दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी जारी रहने से फिलहाल सोना दबाव में है। लंदन में आज चांदी हाजिर भी 0.16 डॉलर की बढ़त में 19.44 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising