Central Bank of India को पहली तिमाही में 147 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

Tuesday, Aug 11, 2020 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 147.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 121.61 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में बैंक ने बताया कि अप्रैल से जून 2020 की पहली तिमाही अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 6,751.86 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक की आय 6,518.37 करोड़ रुपये रही थी। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ आलोच्य अवधि में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 135.43 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एक साल पहले पहली तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 118.33 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की एकल आय भी 6,726.68 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले 6,493.55 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। बैंक की सकल गैर- निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) यानी फंसा कर्ज उसके सकल अग्रिम के समख 30 जून 2020 की स्थिति के मुताबिक घटकर 18.10 प्रतिशत रह गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 19.93 प्रतिशत पर था। इसी प्रकार बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात भी घटकर 6.76 प्रतिशत रह गया जो कि एक साल पहले 7.98 प्रतिशत था। एनपीए में कमी आने से बैंक को फंसे कर्ज के समक्ष किये गये प्रावधान में कटौती करने में मदद मिली और यह घटकर जून तिमाही में 974.64 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1034.78 करोड़ रुपये रहा था।


 

rajesh kumar

Advertising