स्वतंत्रता दिवस पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहकों को तोहफा, लोन ब्याज दर 0.05 प्रतिशत कम की

Saturday, Aug 15, 2020 - 12:42 PM (IST)

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस की सौगात देते हुए सभी अवधि की ऋण ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। नई दरें 15 अगस्त से मान्य होंगी। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सभी अवधि के ऋणों पर कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कमी की गयी है।

इसके बाद एक वर्ष की अवधि के ऋण पर ब्याज दर 7.20 प्रतिशत के बजाय 7.15 प्रतिशत होगी। इसी तरह दैनिक और मासिक अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 6.65 प्रतिशत की बजाय 6.60 प्रतिशत होगी। त्रैमासिक ऋण पर ब्याज दर को 6.95 प्रतिशत से घटाकर 6.90 प्रतिशत किया गया है। सेंट्रल बैंक एक अप्रैल से अब तक अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.85 प्रतिशत की कटौती कर चुका है।

इससे पहले इसी सप्ताह की शुरुआत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की थी। जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक ने 10 अगस्त को अपने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत तक कमी की। पिछले हफ्ते बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की थी।

 

rajesh kumar

Advertising