केंद्र ने बीते वित्त वर्ष में एफसीआई, राज्यों को 2.94 लाख करोड़ रुपए की खाद्य सब्सिडी जारी की

Wednesday, Apr 13, 2022 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्यों को खाद्य सब्सिडी के रूप में 2,94,718 करोड़ रुपए जारी किए हैं जो संशोधित बजट अनुमान से थोड़ा अधिक है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 2,92,419.11 करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान के मुकाबले डीसीपी (विकेंद्रीकृत खरीद) और गैर-डीसीपी संचालन दोनों के तहत खाद्य सब्सिडी के रूप में 2,94,718 करोड़ रुपए जारी किए। 

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘जारी की गई खाद्य सब्सिडी वर्ष 2020-21 के दौरान जारी खाद्य सब्सिडी का लगभग 140 प्रतिशत है और वर्ष 2019-20 के दौरान जारी की गई खाद्य सब्सिडी का लगभग 267 प्रतिशत है।'' प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और खाद्यान्न के निर्बाध वितरण के लिए की गई खरीद के एवज में यह सब्सिडी जारी की गई है। 

Pardeep

Advertising