निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नए बाजारों की तलाश कर रही केंद्र सरकारः प्रभु

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि केंद्र सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दुनिया में नए बाजारों की तलाश कर रही है और इसके लिए निजी क्षेत्रों का भी सहयोग ले रही है। प्रभु ने कहा कि किसानों को उनकी उपज तथा उद्यमियों के उत्पादन को उचित बाजार मिल सके इसके लिए सरकार प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री ने यह बात आज इंडियन एक्सपो मार्ट में ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (टी.पी.सी.आई.) द्वारा आयोजित ‘इंडस फूड’ प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कही। इसमें लगभग 43 देशों के 40 से ज्यादा कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं देश के 12 राज्यों के कारोबारी भी इस मेगा ट्रेड शो में हिस्सा ले रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने इस शो के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत है। इससे निर्यातकों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार एक्सपोर्ट मार्केटिंग को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार नए बाजार तलाश रही है। भारत के निर्यात नीति के बारे में किसानों व उद्यमियों को जानकारी मिल सके इसके लिए सरकार एग्रो एक्सपर्ट पॉलिसी बना रही है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि भारत के उत्पादों की मांग दुनियाभर में है और इसके लिए नए बाजार तलाशे जा रहे हैं। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस सारंगी ने कहा कि भारत दूध के उत्पादन में नंबर वन है। कई फलों, सब्जियों के उत्पादन में भी भारत का स्थान पहला या दूसरा है। लेकिन भारत में सब्जी और फल की बर्बादी काफी होती है। मंत्रालय इनकी बर्बादी को रोकते हुए उनमें वैल्यू एडीशन कर उनके निर्यात की नीति बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में हम केला, अनार व आम जैसे फलों के साथ कई हरी सब्जियों के निर्यात में भी बढ़ोतरी के लिए कलस्टर विकसित कर रहे हैं।’’ इस अवसर पर फूड एंड सेफ्टी स्टेंडर्ड अथॉरिटी के सीईओ पवन अग्रवाल, मोहित सिंगला, डीके सिंह सहित वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News