गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नई योजना : राधामोहन

Tuesday, Jun 14, 2016 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले परंपरागत मछुआरों के लिए नई योजना ला रही है श्री सिंह ने यहां केरल की मत्स्य पालन मंत्री मर्सी कुट्टी अम्मा के साथ बैठक के दौरान कहा कि परंपरागत मछुआरो को आधारभूत सुविधा विशेषकर मछली पकडने वाली नौका और कौशल विकास के लिए वित्तीय सहायता बढायी गई है।

उन्होंने कहा कि मछुआरों के आवासीय सुविधा के लिये वित्तीय सहायता 75000 रुपये से बढाकर 120000 रुपए कर दी गई है । मछुआरों के बचत सह राहत राशि को 900 रुपए से बढाकर 1500 रुपए की गई है। श्री सिंह ने कहा कि राज्यों को मत्स्य जीरा उत्पादन को बढावा देने के लिये 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। केज मत्स्य पालन आदि योजनाओं के लिए भी केन्द्र 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है।

Advertising